Posts

Showing posts from October, 2019

शाम!

Image
  ये शामे भी अजीब होती है, पहले तरह तरह के रंगों मे हमे गुमशुदा होने पर मजबूर करती है और धीरे धीरे इन्हीं सारे रंगो को खुद मे ऐसे समेट लेती है के पता ही नहीं चलता| ये शाम अगर कलाकार होती तो बस हरे रंग के लिए तरसती| लेकिन फिर इस जगह से मुझे हरा रंग भी खूब इतराता दिखाई दे रहा है, उन पेड़ों पर| यह पेड़ और यह शाम पूरी कोशिश कर रहे है साथ मे घुलमिल जाने की| या शायद कोई साजिश है इनकी, मुझे ईन वादियों मे गुमशुदा करने की| क्या ये पूरा दिन मेरी पूरी जिंदगी मुझे दिखा रहा है? पहले कड़ी धूप मे पूरा दिन सुलगते रहो फिर जाके ही शाम की ठंडाहत, पेड़ों की सरसराहट और रात का चैन तुम्हें नसीब होगा! लेकिन अगर मेरी शाम और मेरी रात, दोनों भी मुझसे मुकर जाए और मेरे पास बस ये कड़ी धूप बचे तो? तो क्या फिर भी ये दिन मुझे उतना ही हसीन लगेगा? अगर ईन हरे-भरे पेड़ की जगह मुझे मेरे आगे सिर्फ पतझड़ दिखाई दे, तो क्या फिर भी ये दिन मुझे उतना ही रंगीन लगेगा?  शायद नहीं, शायद वो दोनों तुमसे रूठ कर चले जाए और बस यह कड़ी धूप ही तुम्हारे हिस्से मे आए| शायद य...